गणित ओलिंपियाड में भूमिका और वैशाली तथा साइंस ओलिंपियाड में मनप्रीत को मिला गोल्ड मेडल

नैनीताल l राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसंबर से प्रारंभ गणित सप्ताह के दौरान रेनबो साइंस एंड इको क्लब एवं पी एम श्री स्कूल इन्नोवेशन कौंसिल हल्दूचौड़ द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गणित एवं विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा स्कूल इन्नोवेशन कौंसिल के माध्यम से विशेष रूप से पी एम श्री विद्यालयों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक डॉo हिमांशु ने बताया कि इस अवसर पर हमिंग बर्ड फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित गणित एवं विज्ञान ओलिंपियाड के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर, दिनेश जोशी, हेम जोशी, टी पी यादव, सरस्वती ब्रजवाल, सीमा जोशी, शान्ति आदि द्वारा पुरस्कृत किया गया। 👏 गणित ओलिंपियाड में भूमिका एवं वैशाली आर्या ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए जबकि ललित पांडे को सिल्वर तथा हर्षित रावत को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। साइंस ओलिंपियाड में सीनियर गाइड मनप्रीत कौर को गोल्ड मेडल मिला, जबकि रोहित रूवाली, हिमांशु रावत, गोविंद एवं अजय जोशी को सिल्वर मेडल तथा करिश्मा बिष्ट को ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किए गए। साथ ही 10 बाल वैज्ञानिको को प्रतिभागी प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। गणित दिवस समारोह के सफल आयोजन में सराहनीय कार्यों हेतु प्रशिक्षु अध्यापिका कंचन अधिकारी एवं अर्चना को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब की पहल पर आयोजित वीर बाल दिवस एवं ई एल सी क्लब द्वारा आयोजित जागरुकता अभियान के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सी बी एस सी कोऑर्डिनेटर डॉo हिमांशु पांडे द्वारा किया गया।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement