रोडवेज़ शटल को नहीं मिली सवारी
नैनीताल।पर्यटक सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रविवार को रुसी बाइपास से नैनीताल तक रोडवेज़ बस शटल सेवा चलाई गई। रुसी बाइपास से नैनीताल तक यात्रियों को लाया गया।लेकिन वापसी के लिए कोई भी यात्री नहीं मिला। जिसके कारण रोडवेज़ को एक ओर चक्कर लगाने में नुक़सान हो रहा था। इसलिए एक चक्कर लगाने के बाद रोडवेज़ की ओर से शटल सेवा बन्द कर दी गई।
… रोडवेज़ की स्टेशन अधीक्षक विमला रौतेला ने बताया कि शनिवार को भी रुसी बाइपास से नैनीताल तक रोडवेज़ बस शटल सेवा चलाई गई थी जिसने लगभग 5 चक्कर लगाए।लेकिन रविवार को रोडवेज़ शटल सेवा को वापसी की सवारी नहीं मिलीं जिसके बाद शटल सेवा को बन्द कर दिया गया।अगर अधिक भीड़ होगी और पुलिस प्रशासन की ओर से आदेश किया जाएगा तो शटल सेवा चलाई जाएगी।
Advertisement