जाम में फँसी रोडवेज़ बसें यात्री हुए परेशान

नैनीताल। पर्यटक सीजन में शहर में पर्यटकों की भीड़ लगने के कारण बिना पार्किंग और होटल बुकिंग के पर्यटकों के वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।
पर्यटकों के वाहनों को रानीबाग और रुसी बाइपास में रोक दिया जा रहा है।जिस कारण सड़कों में घंटो जाम लग जा रहा है।जाम लगने के कारण रोडवेज़ की बसें भी जाम में फँस जा रही हैं।
रविवार को जगह जगह जाम लगने के कारण नैनीताल रोडवेज़ बस स्टैंड में यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही।बसों के लिए यात्रियों को घंटो इंतज़ार करना पड़ा।वहीं कुछ यात्री बसों की खिड़कियों से बस में घूसते हुए नज़र आए रोडवेज़ बीसी राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को नैनीताल से हल्दवानी रोडवेज़ बसों ने 76 चक्कर लगाए।लेकिन रविवार को जाम अधिक होने के कारण बसो का पूरा संचालन नहीं हो पाया।और बसो ने सिर्फ़ 66 चक्कर लगाए।जिस कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा।