रुसी बाइपास से चलाई रोडवेज़ बस शटल सेवा

नैनीताल। शहर में पर्यटकों की भीड़ के कारण घंटो तक लम्बा जाम लग रहा है। जाम को कम करने के लिए बिना होटल बुकिंग और बिना पार्किंग बुकिंग के पर्यटकों शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। पर्यटकों की गाड़ियों को रूसी बाइपास में रोक दिया जा रहा है। जिसके कारण रुसी बाइपास में पर्यटकों की भीड़ लग रही है।जिसके कारण पर्यटकों को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटकों की सुविधा और शहर में जाम को कम करने के लिए रविवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों के आदेश पर रुसी बाइपास से नैनीताल तक रोडवेज़ बस शटल सेवा चलाई गई।
रोडवेज़ बसों ने रुसी बाइपास से नैनीताल तक लगभग 13 चक्कर लगाए। परिवहन विभाग की ओर से पर्यटक सीजन के दौरान रोज़ाना रुसी बाइपास से नैनीताल तक रोडवेज़ शटल सेवा चलाई जाएगी।साथ ही शनिवार व रविवार को अधिक बसे चलाई जाएँगी। रोडवेज़ की स्टेशन अधीक्षक विमला रौतेला ने बताया कि अधिकारीयो के आदेश पर रुसी बाइपास से नैनीताल तक रोडवेज़ बस शटल सेवा चलाई गई। जिससे शहर में जाम की स्थिति को कम किया जा सके।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement