क्षमता से दोगुना सवारी भरकर ले जा रहे रोडवेज़ बस चालक-परिचालक

नैनीताल। नियमों को ताक पर रखकर रोडवेज़ बसों का संचालन हो रहा है। रोडवेज़ बसों में सवारियों को भरकर ओवरलोडिंग कर चलाया जा रहा है। अगर घटना होती है तो बड़े पैमाने पर जान माल का नुकसान होने की संभावना बनी हुई है लेकिन प्रशासन इस पर खामोश है।सोमवार को यही हाल नैनीताल के रोडवेज़ बस स्टैंड में देखने को मिला। जिसमें बसो में यात्रियों को ठूँस ठूँस कर ले जाया गया। 34 सीटर बसों में 65 सवारी को ले ज़ाया गया।ओवरलोड यात्री बस चलाने से ये यात्रा जोखिम भरी है। रोडवेज बसों के न होने से टैक्सी चालक इसका फायदा उठा रहे हैं l टैक्सी चालक मनमाना किराया यात्रियों से वसूल रहे हैं l हर वक्त बस स्टेशन में टैक्सियां खड़ी रहती है l

Advertisement