सड़क व अस्पताल राम भरोसे चल रहे हैं

नैनीताल l खैरना गरमपानी रातीघाट तक घंटो तक रेंगते रहे वाहन जिससे दूरदराज क्षेत्रों बागेश्वर अल्मोड़ा पिथौरागढ़ जैसे सिमांत क्षेत्र के लोग उपचार के लिए हल्द्वानी जाते है जिसमें पहाड़ के ही एच सी तो केवल राम भरोसे चल रहे हैं कहीं डाक्टर स्टाप नहीं तो कहीं विशेषज्ञ बैनटीलेटर नहीं जहां तक की सरकार रोज अखबार व सोशल मीडिया पर रोज स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अलग अलग तरीके से विज्ञापन जारी करने में मस्त हैं वहीं सरकारी अस्पतालों में एक्सरे अल्ट्रासाउंड मशीन धूल कांप रही है जिससे देखने को भी राजी नहीं है जहां ऐसी बदहाल स्थिति पर घंटो मरीज वाहनों पर सिर दबाये बैठे रहते हैं जो की यह एक राष्ट्रीय राजमार्ग होने पर भी जगह जगह पर बिते वर्ष 2021 की आपदा का मलवा हटाने व कुटी क्षतिग्रस्त दिवारो व सड़कों पर अभी तक पुनर्निर्माण करने में असफल रही है जहां तक की यहां पर इसी मार्ग से आये दिन विधायक सांसद व तमाम जनप्रतिनिधि का आवागमन होता जिसमें हजारों गड्ढों से पटी सड़क दुर्घटना को दावत दे रहीं हैं जिससे आमनजनमानस काफी प्रभावित हो रहा है आशा है की शासन प्रशासन इस पर अमल करें चाहे गर्भवती महिला हो या मरीजों को ले जाने वाली ऐम्बुलेंस बार बार आते दिन जाम मैं घंटों फंसी रहतीं हैं जिसमें देखने वाला कोई नहीं है l

Advertisement