बालिका इंटर कॉलेज बल्लूपुर देहरादून में छात्राओं हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

देहरादून l संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन देहरादून डॉ अनीता चमोला के निर्देशन में एवं परिवहन कर अधिकारी सुश्री प्रजा पन्त के सहयोग से सड़क सुरक्षा मित्र उमेश्वर सिंह रावत द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत भवानी बालिका इंटर कॉलेज बल्लूपुर देहरादून में छात्राओं हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओ को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया श्री रावत ने छात्राओं का आह्वान किया कि अगर आप किसी भी काम के लिए जाते हैं तो आप समय से घर से निकले आपको रास्ते में अपने बाहन को अधिक तेज गति से चलाने की आवश्यकता नहीं होगी साथ ही आपको स्टॉप लाइन और जेब्रा क्रॉसिंग का भी विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने छात्राओ को बताया कि जब भी आप वाहन चलाएं तनाव मुक्त होकर वाहन चलाएं। इससे भी दुर्घटना का खतरा नहीं रहता। इस अवसर पर कक्षा 6 की छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता जोशी ने संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन डॉ अनीता चमोला का विद्यालय में सड़क सुरक्षा कैलेंडर उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा मित्र द्वारा जो कार्य किया जा रहा है यह सराहनीय है। इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिकाएं तथा 250 छात्राएं कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थी।










