सड़क के गड्ढे व बिखरी रेता ले सकती है वाहन चालकों की जान, उपराष्ट्रपति के आने के दौरान सड़क के गड्ढे भरे थे

नैनीताल। उप राष्ट्रपति के आगमन पर नैनीताल काठगोदाम रोड पर ताकुला के समीप भरे गड्ढे उनके जाते ही उभर गए हैं। जो लोगों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। वहीं गड्ढों से निकली रेता दो पहिंया वाहन चालकों के लिए खतरा बन चुकी है। लेकिन विभाग की ओर से सड़क सही नहीं की गई है। बता दें बीते दिनों उपराष्ट्रपति कुमाऊं यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में नैनीताल आये थे। उनके आने के दौरान एनएच व एडीबी ने नैनीताल काठगोदाम रोड पर गड्ढों को कोल्ड मिक्स इमर्सल से पैक कर दिया था। जिससे सड़क गड्ढा मुक्त हो गई थी। लेकिन उपराष्ट्रपति के जाते ही सड़क में दोबारा गड्ढे उभर आए हैं। जो सड़क हादसों को भी दावत दे रहे हैं। ताकुला व रूसी के बीच हनुमान मंदिर के समीप पुलिया पर गड्ढे उभरने से बाइक सवारों के लिए और खतरा बढ़ गया है। वहीं जगह – जगह सड़क में बिखरी रोड़िया दो पहिंया वाहन चालकों के लिए जानलेवा बनी हुई हैं।
एसडीएम नवाजिश खलीक ने बताया कि सड़क में गड्ढे होने व रेता बिखरने की जानकारी उनको मिली है। एनएच के अधिकारियों को सड़क से बिखरी रेता हटाने व गड्ढों को भरने के निर्देश से दिए गए हैं। जल्द ही सड़क का निरीक्षण भी किया जाएगा।

Advertisement