सीएम बीएडीपी योजना के तहत कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित कनालीछीना विकासखंड के छात्रों का रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण आज सातवें दिन भी जारी रहा।

कनालीछीना l सीएम बीएडीपी योजना के तहत कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित कनालीछीना विकासखंड के छात्रों का रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण आज सातवें दिन भी जारी रहा। कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरुरानी ने कहा कि आज प्रातः छात्रों को योग प्राणायाम की जानकारी दी गई ।साथ ही छात्रों ने प्रार्थना राष्ट्रगान हिमालय बचाओ शपथ लेने के बाद गुरना देवी मंदिर परिसर में पूर्व में लगाए गए पौधों में पानी डाला व विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। उसके बाद छात्रो द्वारा सरयू नदी में घाट से चमगाड तक आपदा प्रबंधन की जानकारी के साथ-साथ नदी रेस्क्यू ,क्लिप जंप व छात्रों का पेडलिंग टेस्ट लिया गया। छात्र निगम द्वारा दिए गए राफ्टिंग प्रशिक्षण से उत्साहित हैं। प्रशिक्षण राजेंद्र सिंह पदम सिंह वेद प्रकाश विनोद धामी द्वारा दिया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29 वे फागोत्सव में स्वर्गीय नवीन लाल सह की स्मृति में स्कूली बच्चों ने होली की प्रस्तुति दी, मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर ने पहला स्थान प्राप्त किया
Advertisement