उत्तराखंड पर्यटन विभाग पिथौरागढ़ द्वारा प्रायोजित हिमानी एडवेंचर द्वारा संचालित रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण पांचवें दिन भी जारी रहा।

डीडीहाट l उत्तराखंड पर्यटन विभाग पिथौरागढ़ द्वारा प्रायोजित हिमानी एडवेंचर द्वारा संचालित रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण पांचवें दिन भी जारी रहा।
हिमानी एडवेंचर डीडीहाट के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के 32 छात्रों को गोरी व काली नदी में राफ्टिंग प्रशिक्षण के साथ-साथ हिमालय बचाओ अभियान के तहत जोड़ा गया। छात्रों को आपदा प्रबंधन की जानकारी भी दी गई। छात्रों द्वारा सफाई अभियान भी चलाया गया। उनके द्वारा उन्हें हिमालय बचाओ शपथ दिलाई गई। दिनेश गुरुरानी ने कहा कि प्रत्येक दिन छात्रों को पौधारोपण अभियान से जोड़ा गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 दिन तक चला। उनके द्वारा चलाए गए पौधारोपण अभियान के आज 490 वें दिन भी छात्रों को पौधारोपण से जोड़ा गया।
आज राफ्टिंग के समापन के अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्की जेठी ने कहां की काली वह गोरी नदी में रिवर राफ्टिंग की अपार संभावनाएं हैं यहां पर केवल बरसात को छोड़कर सालभर राफ्टिंग की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर इस नदी को सभी के लिए खोला गया तो आने वाले समय में यहां पर पर्यटकों की तादाद बढ़ेगी। उन्होंने रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कराने के लिए हिमानी एडवेंचर व उत्तराखंड पर्यटन विभाग का आभार प्रकट किया। छात्रों ने रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण की सराहना की। इस अवसर पर उनके द्वारा छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिए गए। समापन के अवसर पर संचालन करते हुए दिनेश गुरु रानी ने कहा कि छात्रों को स्मृति चिन्ह ट्रैकसूट प्रमाण पत्र के साथ-साथ प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उत्तराखंड में पहली बार छात्रों को पौधारोपण अभियान के तहत।।। मेरा पौधा मेरा परिवार।।। कार्यक्रम के तहत प्रति छात्र एक पौधा दिया गया जो छात्रों द्वारा अपने घर के परिसर में लगाया जाएगा और इसका संरक्षण वृक्ष बनने तक किया जाएगा। यह अपने आप में एक नई पहल है ।गुरु रानी ने कहा कि प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह द्वारा समय-समय पर उन्हें पौधे दिए जाते हैं जिसे उनके द्वारा वितरित किया जाता है। समापन कार्यक्रम मे सामाजिक कार्यकर्ता पंकज जेठी मनोहर सिंह ऐरी ,राजेंद्र सिंह पदम सिंह ,दमन ,राहुल गोस्वामी, नवल गुरु रानी, नरेंद्र सिंह, निकू,दिव्यांशु शाही उपस्थित रहे

Advertisement