वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की शोध छात्रा रितिशा शर्मा को पी एच डी उपाधि की संस्तुति की गईं

नैनीताल l वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की शोध छात्रा रितिशा शर्मा को पी एच डी उपाधि की संस्तुति की गईं। रितिशा शर्मा का शोध का विषय निश टूरिज्म ए स्पेशल रेफरेंस टू कुमाऊं हिल्स ऑफ उत्तराखंड रहा उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ.विजय कुमार एसोसिएट प्रोफेसर वाणिज्य संकाय डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के निर्देशन में पूर्ण किया। रितिशा की आज दिनांक 29 अक्टूबर,2025 को पी एच डी मौखिक परीक्षा संपन्न हुई, उनकी परीक्षा बाह्य परीक्षक प्रो.हरभजन बसंल डीन मैनेजमेंट एम ए आई टी इंस्ट्यूट, न्यू दिल्ली के द्वारा ली गई। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय डी एस बी परिसर नैनीताल प्रो.अतुल जोशी , डॉ आरती पंत डॉ.ममता जोशी डॉ निधि वर्मा डॉ.विनोद जोशी डॉ जीवन उपाध्याय
डा.हिमानी जलाल डॉ. तेज प्रकाश डॉ.पूजा जोशी डॉ.रितिशा शर्मा डॉ.गौतम रावत डॉ. मैराज डॉ.तावेश
दीक्षा पंत , हिमांशु बिष्ट, घनश्याम पालीवाल, राधा देवी एवं विशन चंद्र इत्यादि ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। रितिशा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं परिवारजन को दिया ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा का नशे के तस्करों पर कड़ा प्रहार, लाखों का गांजा बरामद, रामनगर पुलिस ने 45 किलो अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को दबोचा — स्कॉर्पियो वाहन से बरामद हुआ माल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement