सेवानिवृत्त पर विदाई का आयोजन किया
नैनीताल l राजकीय प्राथमिक विद्यालय, इन्दिरा कालोनी, की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनुराधा सुन्द्रियाल की सेवानिवृत्त के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया l
विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय की शिक्षिका सुश्री ललिता नौडियाल, श्रीमती अर्चना रूहेला, श्रीमती रोशनी इष्टवाल, सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी एस. चन्द्रा, भोजनमाता श्रीमती मिथलेश मोघा, श्रीमती रिंकी देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l
सर्वप्रथम विद्यालय की ओर से अनुराधा सुन्द्रियाल का फूल मालाओं एवं फूल बरसाकर स्वागत किया, तत्पश्चात उपहार भेंट किये, अनुराधा सुन्द्रियाल ने अपना चार्ज श्रीमती अर्चना रूहेला को कुर्सी पर बैठा कर माला पहनाकर स्वागत किया,
श्रीमती अनुराधा सुन्द्रियाल ने अपने विदाई के आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुये अपने अनुभवों को साझा किया, सबसे ज्यादा समय साथ बिताने वाली सुश्री ललिता नौडियाल ने अपने साथ अनुभवों को अंशुभाव से व्यक्त किया, अध्यापिका रोशनी इष्टवाल ने अपने पुराने सम्बन्धों को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किये,
सामाजिक कार्यकर्ता- स्वामी एस. चन्द्रा ने कहा कि लगभग वर्ष 2000 से विद्यालय से जुडे हूँ, पहले विद्यालय की स्थिति काफी खराब थी, तत्कालिन राजपुर विधायक गणेश जोशी के द्वारा आवांटित धनराशी से विद्यालय का पुन:निर्माण किया गया था, स्थानिया जनमानस का भरपूर सहयोग मिला, आज विद्यालय शहर का सभी शुविधाओं से युक्त है,
इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किये, साथ ही विद्यालय की ओर से कक्षा 5 के छात्र- छात्राओं को पुरूष्कृत किया गया, इस अवसर पर श्रीमती अर्चना रूहेला, सुश्री ललिता नौडियाल, श्रीमती रोशनी इष्टवाल, सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी एस. चन्द्रा, भोजनमाता श्रीमती मिथलेश मोघा, श्रीमती रिंकी देवी, कु. निहारिका राजपूत, कु. सिया, कु. सोनी टांक, वंश, कृष्णा सिंह, कु. अंजली, कु. प्रीती आदि उपस्थित थे l