नैनीताल के हरी नगर वार्ड-4 में आवारा कुत्तों का आतंक, दहशत में क्षेत्रवासी

नैनीताल l नैनीताल के हरीनगर के लोगों के बीच इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक देखा जा रहा है. यहां आए दिन राह चलते लोगों और बच्चों पर कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई लोग अब तक कुत्तों के हमलों का शिकार होकर घायल हो चुके हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग क्षेत्र से गुजरने में भी डर महसूस करने लगे हैं.तल्लीताल के हरीनगर वार्ड नंबर-4 में इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान क्षेत्रवासियों द्वारा इस गंभीर समस्या को वार्ड की सभासद शीतल कटियार के संज्ञान में लाया गया, लोगों ने बताया कि आवारा कुत्तों के झुंड ने कई बार राहगीरों को काटकर लहूलुहान कर दिया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सभासद शीतल कटियार ने तुरंत नगर पालिका प्रशासन और मुख्य सफाई निरीक्षक को अवगत कराया. उन्होंने फोन और लिखित पत्र के माध्यम से अधिकारियों से मांग की कि वार्ड के लोगों को आवारा कुत्तों के आतंक से जल्द राहत दिलाई जाए. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और भयावह हो सकती है. लोग अब नगर पालिका से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके.

Advertisement