श्री राम सेवक सभा के सभी सदस्यों की आवश्यक बैठक आज सभा भवन में संपन्न हुई

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा के सभी सदस्यों की आवश्यक बैठक आज सभा भवन में संपन्न हुई जिसमे श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 तथा श्री रामलीला महोत्सव कार्यक्रम 2024 पर व्यापक चर्चा हुई तथा सभी से महोत्सव को सफल बनाने की अपील की गई । श्री नन्दा देवी महोत्सव 2024 ,8 सितंबर से रविवार 15 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा । अष्टमी 11सितंबर को है ।बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज साह तथा संचालन महासचिव जगदीश बावड़ी ने किया । जगदीश बावड़ी ने बताया की जिलाधिकारी से हुई बैठक में यह तय हुआ की श्री नंदा महोत्सव नैनीताल को अंतरराष्ट्रीय धरोहर में शामिल किए जाने हेतु समुचित प्रयास किए जाने जरूरी है । आज की बैठक में श्री नंदा देवी महोत्सव हेतु 21 विभिन्न समितियों का गठन की जानकारी भी दी गई । कदली वृक्ष का चयन करने हेतु समिति बनाई गई है ।बैठक में उपाध्यक्ष अशोक साह , प्रबंधक बिमल चौधरी, कोषाध्यक्ष विमल साह राजेंद्र बजेठा मुकेश जोशी मोहित साह,ललित साह ,डॉक्टर मोहित सनवाल, डॉक्टर किरण लाल साह, गोधन सिंह एडवोकेट मनोज साह भुवन बिष्ट, हीरा रावत ,अतुल साह, गिरीश भट्ट ,अमर साह, हरीश राणा, सानू साह, गोविंद बिष्ट, आलोक चौधरी, दीपक साह, कैलाश बोरा ,विक्रम साह शामिल रहे ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  भारत का भविष्य बनेंगे उत्तराखंड के युवा, युवा दिवस कार्यक्रम में दिए गये राज्य स्तरीय विवेकानंद युवा पुरस्कार,राष्ट्रीय खेलों के 300 वॉलिंटियर्स को भी प्रमाण पत्र वितरित
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement