स्वर्गीय निर्मल पांडे को जन्मदिन पर किया याद

नैनीताल। सिने और रंगमंच अभिनेता स्वर्गीय निर्मल पांडे जन्मोत्सव के अवसर पर नैनीताल की संस्था प्रयोगांक नैनीताल प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन करती है। इस वर्ष भी सीआरएसटी सभागार नैनीताल मे दिनांक 10 अगस्त 2024 को प्रयोगाक नैनीताल ने मिथिलेश पांडे के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया।
निर्मल पांडे को उसके जन्मदिवस पर याद करते हुए बोधायन रचित हास्य नाटक भगवत अज्जुकम की प्रस्तुति दी गई। जिसका निर्देशन मदन मेहरा और सह निर्देशन उमेश कांडपाल और जावेद हुसैन ने किया।
संगीत निर्देशन नवीन बेगाना और गीत हेमंत बिष्ट ने लिखे हैं। जिसमें मदन मेहरा, अमन कुमार, आदित्य कुमार, पंकज आर्य, काव्यांश कुमार, प्रियांशु बिष्ट, योगिता तिवारी, प्राची कड़ाकोटी, उन्नति साह, उमा ने अभिनय किया। नाटक को सफल बनाने में मिथिलेश पांडे, अनवर रज़ा,अमन महाजन, मोनिका आर्य, रिचा, हर्ष सहदेव, आकाश, अनिल कुमार, मुकेश धस्माना, हेमंत बिष्ट का विशेष सहयोग रहा। संचालन हेमंत बिष्ट ने किया। नाट्य प्रस्तुति के बाद प्रयोगांक संस्था की ओर से अपने तीनों संरक्षक मिथिलेश पांडे, नीरज डालाकोठी हरीश राणा, हेमंत बिष्ट को सम्मानित किया गया। इस दौरान जहूर आलम, मिथिलेश पांडे, भुवन तिवारी, हरीश राणा, मुकेश धस्माना, नासिर अली, जीकेए गौरव बब्बी, राजीव लोचन साह, घनश्याम लाल साह, मंज़ूर हुसैन, ईशा साह, राजेश आर्य, अदिति खुराना आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement