तल्लीताल बाजार में गणेश की मूर्ति स्थापना के साथ ही हुए धार्मिक अनुष्ठान, भक्तजनों की उमड़ी भीड़
नैनीताल l गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर के तल्लीताल बाजार मैं गणेश की मूर्ति व कलश स्थापना के साथ ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए l इस अवसर पर सुबह से शाम तक बाजार मैं गणपति बाबा मोरिया की धूम रही l इस मौके पर हनुमान चालीसा भजन कीर्तन सुंदरकांड के बाद आरती तथा प्रसाद वितरण किया गया 11:00 से पंडित बसंत चंद्र तिवारी पूजा अर्चना शुरू की l इस मौके पर जजमान मनोज शाह व उनकी पत्नी किरण शाह थी l 2:00 बजे से सुंदरकांड का आयोजन किया गया l जिसमें राजेंद्र मनराल वीरेंद्र मनराल डॉक्टर सरस्वती खेतवाल रजनी चौधरी पवन बिष्ट दीपक शाह हेमा बिष्ट भुवन लाल शाह दिनेश पांडे सीमा शाह भावना रावत अरुण कुमार इशा शाह मीणा शाह आदि शामिल थे l रविवार को सुबह भजन कीर्तन तथा दोपहर बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा जबकि सोमवार को सुबह 11:00 मूर्ति विसर्जन नैनी झील मैं किया जाएगा l बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व तल्लीताल बाजार की पूर्व सभासद किरण शाह ने बाजार मैं गणेश महोत्सव मनाने का जिम्मा लिया था तब से यह महोत्सव हर वर्ष मनाया जा रहा है l