धार्मिक यात्रा दल नैनीताल से राजस्थान के लिए हुआ रवाना

नैनीताल l हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 अगस्त 2024 को जाहर वीर गोगा जी सेवा दल नैनीताल के सदस्य दल अध्यक्ष मनोज बेदी के नेतृत्व में नैनीताल से गुरु गोरखनाथ जी व जाहर वीर गोगा जी के पावन धाम राजस्थान के लिए रवाना हुए। यात्रा में दल अध्यक्ष मनोज बेदी सहित धर्मेश प्रसाद,मुकेश मर्दान,अजय बेदी,मंजीत सहदेव,विक्की सिलेलान,अरुण कैसले,विनोद कुमार ,अमन टांक,प्रियांशु मर्दान आदि दल सदस्य नैनीताल से राजस्थान के लिए रवाना हुए, इस अवसर पर नगर के निवासियों ने इस धार्मिक यात्रा पर जाने वाले सभी सदस्यो को शुभकामनाएं प्रेषित की l

Advertisement