नगर के विभिन्न स्थानों पर रामलीला मंचन जारी

नैनीताल l नगर के विभिन्न स्थानों पर श्री रामलीला मंचन जारी है l श्री राम सेवक सभा के तत्वाधान में सभा प्रांगण में रामलीला का मंचन किया जा रहा है l रामलीला देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ रही है l रामलीला कमेटी सुखाताल द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन के सप्तमी दिवस पर अशोक वाटिका, लंका दहन , अक्षय वध लीला का मुख्य आकर्षण। साथ ही लीला श्री राम लीला मंचन का आनंद रामभक्तों ने सूखाताल में लिया। रामलीला में मातृशक्ति की उपस्थिति अत्यधिक रही। रामलीला के आयोजन पर अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत ने सभी रामभक्तों, सभी दर्शकों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया । दर्शकों ने कलाकारों का तालियों द्वारा उत्साह वर्ज़न किया। रामलीला में कलाकारों में , राम – मोहित सिंह सीता – रिद्धिमा लक्ष्मण – जतिन रानियां- तुषार, जसिका, प्रियंका, हनुमान – मोहित लाल साह मुनि- अभिनव मेहरा परशुराम – दीपक जोशी बाली- कौशल साह सुग्रीव- उमेश कांडपाल केवट- अनवर रज़्ज़ा श्रवण कुमार- रोहित वर्मा रावण – रोहित सूर्पनखा- तुषार पंत खर- विनोद कुमार दूषण – ललित साह मेघनाथ- मदन मेहरा जामवंत- करन ललित साह
दशरथ- हरगोविंद रावत जटायु- नकुल देव साह
दरबारी- हर्षित बिष्ट, कावेरी राक्षस टोली- अयान, हर्षित, देवर्ष, कुणाल, तेजस वानर टोली- आयुष तेजस, कुणाल, जीसान , आरिश, अनस मेकअप- प्रियंका, प्राची, लक्ष्मी, विनोद कुमार, अनवर व निहारिका। बेक स्टेज- भूमिका पंत, विनोद मेहरा, नितेश पंत, हेम चंद्रा, अंकित भट्ट। हारमोनियम- नरेश चमियाला तबला बाधक-नवीन बेगाना साउंड सिस्टम – सलेंद्र भाकुनी, महिपाल भाकुनी। के साथी पदाधिकारियों व राम सेवकों की उपस्थिति रही।