जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उन्हें शत शत नमन करते हुए माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की

Advertisement

नैनीताल l विभिन्न कार्यालयों में धूमधाम से मनाया गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती नैनीताल के विभिन्न कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती आज धूमधाम से मनाई गई l इसी क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में भी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उन्हें शत शत नमन करते हुए माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । उन्होंने इस अवसर पर हमारे देश के अमर वीर शहीदों और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । बिष्ट ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिन्हें हमारे देश की जनता बापू कहकर बुलाती थी हमें साधारण जीवन जीने का संदेश दिया और हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी । कहा कि गांधी जी के विचारों से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम अपने अधिकारों के लिए अहिंसक तरीके से संघर्ष कर सकते हैं और सुखी जीवन जीने के लिए आज के समय में हमें उनके विचारों को याद करते हुए अपने जीवन में लागू करने की आवश्यकता है । इस मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय जोशी, पूर्ति लिपिक गौरव जोशी, मनीष उप्रेती, रवि डालाकोटी, तुषार जोशी, राजन कुमार, तुषार जोशी सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement