क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा एक कुमाऊनी गीत की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया

भीमताल l भीमताल विकास खंड के सभागार में शनिवार को विकास खंड भीमताल की विकास पुस्तिका का विमोचन सांसद और पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट द्वारा किया गया l इस अवसर पर ब्लॉक भीमताल के प्रशासक डाo हरीश बिष्ट मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय, खंड विकास अधिकारी भीमताल, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट सहित विकास खंड भीमताल के सभी ग्राम सभाओं के प्रशासक सहित कई गणमान्य उपस्थित थे । इस अवसर पर कालेज की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना सहित पहाड़ से पलायन को लेकर एक प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया l सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा भी एक कुमाऊनी गीत की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया ।
Advertisement