नयना देवी मंदिर में रील और वीडियो बनाने पर लगाया प्रतिबंध

Advertisement

नैनीताल। मां नयना देवी मंदिर में बीते कुछ दिनों से लोग अमर्यादित ढंग से वीडियो व रील बनाई जा रहे थे।जिसको लेकर अब मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर में वीडियो व रील बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि अगर मंदिर परिसर के अंदर किसी ने रील या वीडियो बनाई तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है। बता दे कि मंदिर परिसर में अमर्यादित वस्त्र पहन कर रील व वीडियो बना रहे है। मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने कहा कि बीते दिनों मंदिर परिसर में एक महिला की ओर से फिल्मी गीत पर रील बनाकर उसको वायरल किया गया है। जिससे भक्तों की भावनाएं आहत हई हैं। उन्होंने मंदिर आने वाले लोगो से अनुरोध करते हुए कहा कि परिसर में अमर्यादित वस्त्र पहनकर न आये और साथ ही रील या वीडियो न बनाए और अगर कोई भी ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement