रोडवेज़ बसों की कमी यात्री हुए परेशान

नैनीताल। चुनाव ड्यूटी में लगी रोडवेज बसों की कमी से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घंटों इंतजार के बाद भी बसें नहीं मिल रही हैं। जिसका फायदा टैक्सी चालक उठा रहे हैं l सबसे ज्यादा दिक्कत नैनीताल से हल्दवानी जाने वाले यात्रियों के लिए हो रहीं है। काठगोदाम डिपो की बसें चुनाव ड्यूटी में लगाई हैं। इससे डिपो को तो चुनाव आयोग की तरफ से भुगतान किया जा रहा है, लेकिन यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। डिपो की अधिकांश बसें नैनीताल हल्दवानी रूट पर आती-जाती हैं।स्थानीय यात्री भी रोडवेज बसों के सहारे हैं। शनिवार को बसों की कमी के कारण नैनीताल रोडवेज़ बस स्टैंड में यात्रियों को घंटो बसो का इंतज़ार करना पड़ा।यात्री बसो की खिड़कीयो से अंतर घुसते हुए नज़र आए व कुछ यात्रियों को टैक्सीयो में अधिक किराया देना पड़ा। बसों की कमी के चलते ऑनलाइन बस सेवा को भी बन्द कर दिया गया।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement