विकास खण्ड रामगढ़ में लगाया राशन कार्ड ऑनलाइन शिविर का आयोजन किया गया

नैनीताल l विकास खण्ड रामगढ़ में लगाया राशन कार्ड ऑनलाइन शिविर का आयोजन किया गया, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने आज विकास खण्ड रामगढ़ में पहुंचकर राशन कार्ड ऑनलाइन शिविर लगाया। इस मौके पर विकास खंड रामगढ़ के विभिन्न ग्राम पंचायतों से ग्रामीणों द्वारा शिविर में पहुंचकर राशन कार्ड से संबंधित कार्य करवाए । अधिकतर राशन कार्ड में विवाह होने पर महिलाओं के नाम दर्ज करने और बच्चों के जन्म होने पर नाम दर्ज करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया । इस मौके पर बिष्ट द्वारा शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनता से अपील की कि सभी राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की अनिवार्य रूप से संबंधित उचित दर विक्रेता की दुकान में राशन कार्ड और आधार कार्ड ले जाकर ३० जनवरी तक अनिवार्य रूप से ई केवाईसी करवा लें ।








