सहारा क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसाईटी को दिया ओदश स्थायी लोक अदालत, नैनीताल के माध्यम से त्वरित न्याय


नैनीताल l स्थायी लोक अदालत, नैनीताल में एक मामलें सहारा क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसाईटी, तिकोनिया, हल्द्वानी के विरूद्ध दायर हुआ, जिसमें आवेदक देवेन्द्र सिंह अधिकारी पुत्र श्री दिवान सिंह अधिकारी द्वारा स्थायी लोक अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा गया कि उसके द्वारा Sahara M Benefit नामक स्कीम के तहत एक पासबुक जिसमें प्रतिमाह 500/-रूपये जमा कर 5 साल की अवधि के लिए जिसकी परिपक्वता मूल्य 36957/-रूपये थी आर0डी0 करायी गयी थी। स्थायी लोक अदालत में मामला आज सुनवाई के लिए रखा गया था जिसमें सुनवाई की गई।
मामलें अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, नैनीताल श्री सुबीर कुमार एवं सदस्यगण श्री अकरम परवेज और श्री दर्शन सिंह की उपस्थिति में मामले का निस्तारण करा गया और ं विपक्षी सहारा क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसाईटी लि0 तिकोनिय, हल्द्वानी को पंचाट तैयार कर आदेशित किया गया की वह प्रार्थी देवेन्द्र सिंह अधिकारी को उसके द्वारा जमा कि गई धनराशि मु 30000/- रूपये दिनांक 20.12.2017 से वास्तिविक भुगतान की तिथि तक 6 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज सहित भुगतान करें।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में ‘कॉस्मिक कार्निवल 2025’ का सफल आयोजन, देश-विदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान और खगोल के रहस्यों को जाना

व निःशुल्क करा सकते है।

.

Advertisement
Ad
Advertisement