दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार मोबाइल बरामद

नैनीताल l 18 फरवरी को वादी दया किशन मिश्रा पुत्र स्व अम्बा दत्त मिश्रा निवासी एल आई सी रोड रामनगर जिला नैनीताल द्वारा तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा अपनी एसआईसी रोड रामनगर स्थित दुकान से अपना मोबाइल चोरी कर लिया गया है।
शिकायत के आधार पर कोतवाली रामनगर में मु0अ0सं0 48/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत की गयी। उक्त अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा *अनस उर्फ अन्ना पुत्र मौ0 शरीफ* नि0 बेड़ाझाल रामनगर नैनीताल उम्र 19 वर्ष को *रेलवे पड़ाव के खाली मेदान से चोरी के मोबाईल के साथ गिरफ्तार* किया गया अभियुक्त को मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चार माह के ऐपण रंगोली प्रशिक्षण का समापन किया गया

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 सुरभि राणा
2- कानि0 विजेन्द्र सिंह
3- कानि0 संजय सिंह
4- कानि0 राशिद

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  बहुत याद आते हैं गुरु जीबहु आयामी व्यक्तित्व के धनी ए.एन.सिंह (गुरु जी) की पहली पुण्यतिथि पर परम्परा ने किया याद.बृजमोहन जोशी नैनीताल। दिनांक ०८-०५-२०२५
Ad Ad Ad
Advertisement