रामलीला की रिहर्सल शुरू, कलाकारों में दिखा उत्साह

नैनीताल l आदर्श रामलीला एवं जन कल्याण समिति, सूखाताल द्वारा आगामी रामलीला मंचन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। समिति ने रामलीला के भव्य आयोजन की तैयारी हेतु कलाकारों की नियमित रिहर्सल प्रारंभ कर दी है।
अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह रावत के अनुसार स्थानीय युवाओं सहित अनुभवी कलाकार भी भाग ले रहे हैं। मंचन की तैयारी के अंतर्गत संवाद, अभिनय, संगीत तथा पारंपरिक वेशभूषा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
समिति के महासचिव श्री रितेश साह ने बताया कि इस वर्ष रामलीला को और भी आकर्षक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक पात्र के अभिनय को निखारने हेतु विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।
जिसमें वरिष्ठ कलाकार मुकेश धस्माना के निर्देशन में तथा संगीतकार नवीन बेगाना,अमन महाजन, अजय कुमार द्वारा कलाकारों को अभ्यास कराया जा रहा हैं।
अभ्यास के साथ ही आज समिति के सदस्य श्री मोहित लाल साह का जन्मदिन भी बड़े उत्साह के साथ बनाया गया जो कि विगत नौ वर्षों से बजरंग बली का पात्र निभा रहे हैं आज के इस अभ्यास वर्ग में श्रीमती सावित्र सनवाल, श्रीमती हेम लता पांडे, श्रीमती लता मेहरा, विक्रम सिंह रावत, करण ललित साह,सिद्धार्थ मजूमदार,जतिन, अभिनव, हिमांशु, तेजश, देवांश, तान्या,कावेरी,रिद्धिमा आदि कलाकार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में आयुक्त दिव्यागजन उत्तर प्रदेश सरकार प्रॉफ हिमांशु शेखर झा ने दिव्यागजन को दी जा रही सुविधाये तथा सरकार के नियमों की जानकारी दी
Advertisement
Ad
Advertisement