“राम चरित मानस के वैदिक संदेश ” गोष्ठी संपन्न, रामचरितमानस सनातन का आधार है- आर्य रवि देव
नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “रामचरितमानस का वैदिक संदेश ” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया I य़ह करोना काल से 672 वाँ वेबिनार था I वैदिक विद्वान आर्य रवि देव ने कहा कि राम चरित मानस सनातन का आधार है यदि सब इसको स्वीकार कर ले तो पौराणिक व आर्य समाजी का भेद समाप्त हो जाएगा I उन्होंने कहा कि हम राम राज्य की बात करते हैं कि वहां सभी लोग सुखी हैं क्योंकि वहां व्यवस्था गुण के अनुसार हैं I आज लोग वेद मार्ग छोडकर वाम मार्ग अपना रहे हैं इसलिए कष्ट पा रहे हैं I वेदों के लुप्त होने से लोग पाखंड अन्धविश्वास में फंस कर दुःख पा रहे हैं I रामायण इतिहास है और मानस एक भक्ति काव्य है I अध्यक्षता करते हुए आर्य नेता राजेश मेहन्दीरता ने भी चौपाये सुनाकर आनन्दित किया I राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने संचालन करते हुए श्री राम के आदर्शों को जीवन में अपनाने पर बल दिया I प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया I गायिका प्रवीना ठक्कर, रविन्द्र गुप्ता, कौशल्या अरोड़ा, ललिता धवन, मधु खेड़ा, जनक अरोड़ा, सुधीर बंसल आदि के मधुर भजन हुए I