राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला देहरादून में रायपुर खंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का शुभारम्भ दीप प्रजवलित कर किया गया

नैनीताल l राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला देहरादून में रायपुर खंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का सोमवार को शुभारम्भ दीप प्रजवलित कर किया गया, विज्ञान महोत्सव के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि निदेशक, सी.आई.एम.एस., श्री ललित जोशी ने छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने में इस प्रकार के कार्यक्रम बड़े कारगर सिद्ध होते हैं आज विज्ञान महोत्सव में प्रतिभा करने वाले विद्यार्थी ही कल के वैज्ञानिक बनेंगे, वह राष्ट्र को मजबूती देंगे,
मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत ने विज्ञान महोत्सव में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित किया, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता गौड़ उनियाल ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी में मॉडल का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं से बातचीत की,
विज्ञान महोत्सव में स्वास्थ्य, पर्यावरण, कृषि, परिवहन व संचार में विभिन्न मॉडल एवं नाटक के द्वारा अपनी बात को प्रस्तुति के माध्यम से किया,
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं संयोजक सुरेंद्र सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी एस चंद्रा (संस्थापक अध्यक्ष- शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति), खंड स्तरीय विज्ञान कोऑर्डिनेटर दलजीत सिंह, सह प्रभारी दिगपाल सिंह मियां ने प्रतिभा किया, उद्घाटन सत्र का संचालन राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला के अंग्रेजी प्रवक्ता अर्जुन सिंह नेगी ने किया l
27 विद्यालयों के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें मुख्यतः राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला, राजकीय इंटर कॉलेज लक्खीबाग, हाथी बड़कला, रायपुर, पटेलनगर, अजबपुर कलाँ, नालापानी, खुड़बुडा, थानों, बड़ासी, द्वारा, ब्रह्मपुरी, किशनपुर, फूलचंद नारी शिल्प, श्री महावीर जैन, वर्णी जैन स्कूल, गांधी इंटर कॉलेज, श्री गुरुनानक बा. इंटर कॉलेज, श्री गुरु राम राय, सोफिया स्कूल, अटल उत्कृष्ट रा.इं.कॉ. थानों, गुरुरामराय नेहरूग्राम, बन्नू स्कूल, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपने मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में सहभागिता निभाई, साथ ही अपने अपने विद्यालय से नाटकों के माध्यम से प्रदेश एवं राष्ट्र के प्रति अपनी बात को रखने में सफल हुए, विज्ञान महोत्सव के संयोजक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम से पूर्व सभी सभी उपस्थित विद्यालयों की शिक्षकगण तथा शिक्षार्थीयों का स्वागत किया, इस अवसर पर विज्ञान महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए इसका लाभ उठाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया, विद्यालय की ओर से सर्वश्री जितेंद्र कुमार, दुष्यंत कुमार, मनमोहन बहुगुना, जैन मेडम, नेगी मेडम, एवं नेगी जी ने सहयोग किया.

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन 194 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement