रायपुर खण्ड स्तरीय विज्ञान महोत्सव संपन्न


राजकीय इंटर कॉलेज, डोभालवाला, देहरादून में रायपुर खंड स्तरीय दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का समापन सत्र में आज शुभारम्भ दीप प्रजवलित कर किया गया,
विज्ञान महोत्सव के समापन सत्र में मुख्यअतिथि श्री बी.एस. बोरा (सम्पादक, अमर उजाला) ने छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने के लिए कार्यक्रम हेतु शुभकामनायें प्रेषित की, अतिथिगणों ने विज्ञान महोत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी में मॉडल का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं से बातचीत की, विज्ञान महोत्सव में स्वास्थ्य, पर्यावरण, कृषि, परिवहन व संचार आदि विषय के विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किये गये, कार्यक्रम संयोजक एवं प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी एस चंद्रा (संस्थापक अध्यक्ष- शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति), खंड स्तरीय विज्ञान कोऑर्डिनेटर दलजीत सिंह, सह प्रभारी दिगपाल सिंह मियां ने किया, सत्र का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता अर्जुन सिंह नेगी ने किया, विद्यालयों के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया, सीनियर वर्ग में स्वास्थ्य के लिए प्रथम रा.बा.इं.कॉ. ब्रह्मपुरी, द्वितीय रा. बा. इंटर कॉलेज लखीबाग तृतीय रा.बा.इं.कॉ. अजबपुर कलाँ, पर्यावरण विषय पर प्रथम रा.इं.कॉ. नालापानी, द्वितीय रा.इं.कॉ. बड़ासी, तृतीय रा.बा.इं.कॉ. करगी, कृषि में प्रथम रा. इं. कॉ. नालापानी, द्वितीय हिंदू नेशनल, तृतीय रा. इं. कॉ. बुरांसखण्डा, संचार एवं परिवहन हेतु प्रथम रा.बा.इं. कॉ. अजबपुर कलाँ, द्वीतीय रा.इं.कॉ. बड़ासी, तृतीय फूलचंद नारीशिल्प इंटर कॉलेज एवं श्री गुरु नानक (बा) इंटर कॉलेज, संघात्मक चिंतन में प्रथम रा. बा. इं. कॉ. कारगी, द्वितिय श्री महावीर वर्णी जैन इंटर कॉलेज, तृतीय रा.गा.न. विद्यालय रहे,
जूनियर वर्ग में स्वास्थ्य प्रदर्शनी हेतु प्रथम फूलचंद नारी शिल्प इंटर कॉलेज, द्वितिय रा.बा.इं.कॉ. राजपुर रोड, तृतीय रा.इं.कॉ. डोभालवाला, पर्यावरण मैं प्रथम श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज, द्वितीय रा.इं.कॉ. पटेल नगर, तृतीय रा.बा.इं.कॉ. राजपुर रोड, कृषि हेतु प्रथम श्री महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज, द्वितीय रा.बा.इं.कॉ. अजबपुर कलां, तृतीय अटल उत्कृष्ट रा.इं.कॉ. थानों, संचार एवं परिवहन हेतु प्रथम सोफिया हाई स्कूल, द्वितीय रा. इं. कॉ. पटेल नगर, तृतीय श्री महावीर जैन कन्या पाठशाला एवं श्री लक्ष्मण विद्यालय ने प्राप्त किया, छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपने मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में सहभागिता निभाई, स्वामी एस. चन्द्रा ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने से बच्चों का व्यक्तित्व विकास भी होता है और उनके अंदर काफी जिज्ञासा देखने को मिली, स्वामी द्वारा छात्र-छात्राओं से प्रदर्शनी में आए मॉडलों से जुड़े प्रश्न करने पर ऊर्जावान छात्र-छात्राओं ने भविष्य में पानी की रोकथाम, पलायन को रोकने, विद्युत की आपूर्ति को कम करने हेतु शौर ऊर्जा, वायु, पन विजली से विद्युत उत्पन्न करने की तथा दुर्घटनाओं से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के अपने सुझावों को रखा जो की अत्यंत प्रशासनीय कार्य है
17 विद्यालयों ने नाटकों के माध्यम से प्रदेश एवं राष्ट्र के प्रति अपनी बात को रखने में सफलहप्रयास किया जिसमें श्री सनातन धर्म (बन्नू) स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,
विज्ञान महोत्सव के संयोजक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम से पूर्व सभी सभी उपस्थित विद्यालयों की शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राओं का स्वागत किया, इस अवसर पर विज्ञान महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए इसका लाभ उठाने के लिए बच्चों को भविष्य के लिए प्रेरित किया, विद्यालय की ओर से सर्वश्री दुष्यंत कुमार, जितेंद्र कुमार, शिव प्रसाद डयोड़ी, त्रिभुवन सिंह नेगी, श्रीमती मनीषा जैन, श्रीमती कविता बहुगुना, श्रीमती हेमलता रावत, रमेश चंद्र, मनमोहन बहुगुना, श्रीमती अर्चना नेगी, अर्जुन सिंह नेगी, आनंद छेत्र आदि ने सहयोग किया. प्रथम एवं द्वितिय स्थान प्राप्त करने वाले जनपद स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement