बारिश का पानी घर में घुसने पर दो पक्षों में जमकर विवाद मौके पर पहुंचे चीता कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में बरसाती पानी पड़ोसी के घर में घुसने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया है। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना चीता कॉन्स्टेबल को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चिता कांस्टेबल शिवराज शिवराज राणा ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसए नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मुकाबला ऑल सेंट कॉलेज ने जीता

तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि दोनों पक्षों के भवन आमने सामने है। बरसात के दौरान पानी एक भवन से दूसरे में चले जाने के कारण विवाद की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल दोनों पक्षों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। यदि फिर दोनों पक्षों द्वारा शांति भंग की गई तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement