समाजसेवी व नगर पालिका नर्सरी स्कूल की पूर्व शिक्षिका पुष्पा शाह का निधन
नैनीतालl नगर पालिका नर्सरी स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती पुष्पा शाह 85 वर्ष का निधन हो गया है वह अपने पीछे 5 पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई है l वह पिछले काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी उनकी एक लड़की डॉ विनीता शाह वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में देहरादून में निदेशक के पद पर के पद पर कार्यरत हैं l उनके निधन पर विधायक सरिता आर्या बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस केडी जोशी पूर्व पीएमएस डॉ केएस धामी डॉक्टर अनिल गंगोला डॉ अनिरुद्ध गंगोला डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव डॉ मोनिका कांडपाल विवेक शाह मोहित लाल शाह का नक्शा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी अरविंद पडियार कुंदन नेगी हरीश राणा भूपेंद्र बिष्ट आदि ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है l
Advertisement








