पंजाबी महासभा ने भी कार्यक्रम आयोजित किया
नैनीताल l पंजाबी महासभा नैनीताल द्वारा भी अयोध्या में श्री राम मन्दिर की स्थापना के शुभ अवसर पर पूर्ण रूप से सभी भत्तों ने जिनमें बच्चों, महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया l मुख्य मंच से सभी सदस्यों के द्वारा नगर के सभी भक्तों को श्रीराम के पटके (स्कार्फ) गले में पहनाकर बधाई दी गयी, इसमें मुख्य रूप से रितु गुप्ता, मोहिनी खन्ना, ललिता, बबिता गुप्ता, गुनिशा, जसवीर कौर, विक्रम स्याल, सतीश गुप्ता, प्रेम कुमार शर्मा, नरेंद्र लाम्बा, राजीव गुप्ता, सुमित खन्ना व अलिग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
Advertisement
Advertisement