मंगलवार को जिले के सभी विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन कर जन समस्याओं को सुना गया

नैनीताल l मंगलवार को जिले के सभी विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन कर जन समस्याओं को सुना गया साथ ही मौके पर निस्तारण की कार्यवाही भी की गई, इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा क्षेत्रीय जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारियां उपलब्ध कराने के अतिरिक्त उनका लाभ भी प्रदान किया गया
सभी विकास खण्डों में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल व प्रदर्शनी के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को प्रदान किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गई, इसी प्रकार उद्यान, कृषि विभाग द्वारा अनुदान में कृषि उपकरण व बीज दिए गए। शिविरों में बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा महालक्ष्मी किट वितरित करने के साथ ही विभागीय योजना नंदा-गौरा,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी प्रकार पशु पालन विभाग द्वारा पशुपालकों हेतु विभागीय उपादान के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वरोजगार परख योजनाओं की जानकारी के साथ ही बर्डफ्लू बीमारी व उससे बचाव व सुरक्षा उपायों के बारे में बताया गया। इसी प्रकार अन्य विभागों के द्वारा भी उपस्थित जनता को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभ प्रदान किया गया। शिविरों में तक्तदान कैम्प का आयोजन कर विभिन्न लोगों द्वारा रक्तदान भी किया गया। इन शिविरों में आधार कार्ड बनाए जाने व सुधारीकरण की भी कार्यवाही की गई। इसी क्रम में भीमताल ब्लॉक के ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु रा0ई0 कालेज अमिया में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा। विभागीय अधिकारियों ने समस्याओं का समाधान करने को आश्वस्त किया। इस दौरान क्षेत्र में आपदा से हुई क्षति, विद्युत लो वोल्टेज की समस्या, नए राशन कार्ड बनाए जाने की समस्या प्रमुख से रखी गई.। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे।शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा दी गई। 10 वर्ष से 16 वर्ष तक के 3 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
पशुपालन विभाग द्वारा बर्ड फ्लू एवं पशुधन बीमा आदि योजनाओं की जानकारी दी गई।
बाल विकास विभाग द्वारा 3 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरण की गई, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नंदागौरा योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, मुख्यमंत्री महिला बाल पोषण योजना आदि विभागीय जानकारी दी गई। उद्यान विभाग द्वारा काश्तकारों को कीटनाशक दवाओ का वितरण किया गया।
कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान निधि, कृषि यंत्रीकरण, बीज सम्बंधित विभागीय जानकारियों को साझा किया। पुलिस विभाग द्वारा सामाजिक नेटवर्किंग सिस्टम सोशल साइट पर ठगी व्यक्तिगत जानकारी को किसी को भी साझा न करने की बात कही तथा जानकारी दी गई। शिविर में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा बी पी एल प्रमाण पत्र जारी किए गए। पंचायती राज विभाग द्वारा मौके पर ही 5 जन्म प्रमाण पत्र,10 यूसीसी पंजीकृत किए गए।
साथ ही शिविर में 8 ग्रामीणों के आधार कार्ड बनाए गए।
ग्राम प्रधान डहरा मनोज चनौतिया द्वारा ट्रांसफार्मर एवं विद्युत संबंधी समस्या को रखा गया विभाग द्वारा शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान शिविर में 31 लोगो द्वारा रक्त दान भी किया गया।जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे।
शिविर में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान अमिया पंकज मेहरा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, उपजिलाधिकारी नवाजिश खलिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट,सहायक परियोजना अधिकारी चंद्रा फर्त्याल, खण्ड विकास अधिकारी हर्षित गर्ग, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, विभागों के अधिकारी, कर्मचारी,स्थानीय जनता मौजूद रही।