जनहित संस्था ई रिक्शा मैं किराया वृद्धि का विरोध करेगा
नैनीताल l जनहित संस्था की बैठक अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में बीडी पांडे चिकित्सालय के अव्यस्थाओ पर चर्चा हुई । बैठक में बीएम साह ओपन थिएटर में टॉयलेट निर्माण में देरी तथा ई रिक्शा का मॉल रोड में किराया 10 रुपया से 20 रुपया किए जाने का विरोध करने का निर्णय लिया गया । बैठक में यह भी तय हुआ कि श्री राम नवमी 17 अप्रैल संस्था प्रसाद वितरण करेगी तथा संस्था अप्रैल माह में विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिता कराई जाएगी।बैठक में इलाहाबाद बैंक से नैनीताल क्लब चौराहा तक वन वे का सख्ती से पालन करने के लिए संस्था डीआईजी से मिलेगी । बैठक में संरक्षक जग मोहन बिष्ट, महासचिव अशोक साह,कोषाध्यक्ष महेश आर्य ,वकीलुद्दीन ,भुवन कुमार , अमित रस्तोगी , रीता बिष्ट , दिव्या साह ,सिद्धार्थ बिष्ट ,प्रमोद सहदेव, चंद्रा पंत , भोला नाथ तिवारी,विजय साह , महिपाल , राशिक कुमार ,गौरव, अरुणा शर्मा ,राज श्री शर्मा ,यशपाल सिंह उपस्थित रहे ।