उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का त्योहारी सीजन में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार हेतु जनजागरूकता अभियान


नैनीताल l भारत सरकार की वित्तीय समावेशन योजनाओं के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं को जन जन तक सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा त्योहारों के इस सीजन में प्रदेश भर में अपनी दो सौ बयानवे शाखाओं के माध्यम से व्यापक अभियान चलाये जा रहे हैं l इसी कड़ी में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के अधीन नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद के अधीन कार्यरत अठावन शाखाओं द्वारा सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में बैंक की ऋण जमा एवं बीमा योजनाओं की जानकारी विभिन्न विभागों यथा शिक्षा, उच्च शिक्षा, वन विभाग सहित अनेक संस्थानों का भ्रमण कर प्रदान की जा रही है l बैंक की धानाचूली शाखा के कार्यकारी प्रबंधक शोभित पवार द्वारा धानाचूली में बैंक की योजनाओं की जानकारी एक वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम में प्रदान की गई l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा मोबाइल एवं डिजिटल बैंकिंग की वर्तमान में उपयोगिता तथा वरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मतहवपूर्ण जानकारी दी गई l इस कार्यक्रम में शिवम् पवार, विक्रम सिंह बिष्ट, आनंद सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे l

Advertisement