जयपुर में आर्य युवक परिषद की प्रांतीय बैठक सम्पन्न, आर्य ज़न राष्ट्रीय भावना को मज़बूत करे-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य
जयपुर l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद राजस्थान की प्रांतीय बैठक ओम आश्रम में सोल्लास सम्पन्न हुई।
बैठक में डॉ. प्रमोद पाल को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद राजस्थान का प्रान्तीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया।उन्होंने घोषणा की कि परिषद युवा पीढ़ी को सुसंस्कारीत करने का अभियान तीव्र गति से चलाएगी। इसके लिए भाषण,निबंध प्रतियोगिता,खेल कूद,चरित्र निर्माण शिविरों का आयोजन करेगी। दिल्ली से पधारे केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आज राष्ट्र में दो धाराओं में संघर्ष चल रहा है।एक राष्ट्र बाद दूसरी टुकड़े करने वाली इसलिए आर्य जनों का कर्तव्य बनता है कि वह राष्ट्रवादी शक्तियों को मज़बूत बनाये।उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में आर्य समाज का अत्यधिक योगदान रहा है और महर्षि दयानन्द से प्रेरणा लेकर अनेको नौजवान आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। साथ ही उन्होंने यश पाल यश के निराश्रित लोगों की सेवा व आश्रय देने के कार्य को अद्भुत बताते हुए प्रशंसा की।कार्यक्रम का शुभारंभ यशपाल यश ने यज्ञ के साथ किया।प्रवीण आर्य पिंकी के मधुर भजन हुए। इस अवसर पर पवन आर्य, आस्था आर्य आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।नये उत्साह के साथ सभी वापिस गये।