जमीन का सही प्रयोग करने मे अहम भूमिका होती है आर्किटेक्ट की डाo हरीश सिंह बिष्ट भवाली में टेरा आर्केटेक्टिंग कार्यालय का हुआ शुभारंभ


भवाली l ब्लॉक प्रमुख भीमताल डाo हरीश सिंह बिष्ट ने भवाली श्यामखेत मोटर मार्ग पर टेरा आर्केटर्क्ट कार्यालय का शुभारभ कर परिवार जनों को प्रॉन्सिपल सुष्मिता विष्ट के परिवार जनों को शुभ कामनाएं दी। प्रमुख ने कहा पहाड़ की भौगोलिक स्थिति के अनुसार निर्माण कार्य करने वाले लोगो को मानचित्र बनाना चाहिए। ताकि निर्माण कार्य में भविष्य में किसी भी प्रकार का खतरा न हो बिल्डिंग निर्माण जमीनों को सुरक्षित रखने में आर्किटेक्ट का अहम योगदान है इन निर्माण कार्यों के लिए आर्किटेक्ट की सलाह अवश्य लेनी चाहिए ताकि अपनी जमीनों के साथ-साथ आवासो को भी सुरक्षित रख सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हेमा आर्य,राधा कुल्याल,लता पलडिया, गणेश जोशी, जमन सिंह बिष्ट,प्रदीप कुमार, दीपू साह, संजय कुमार, प्रेम कुल्याल नवीन क्वीरा, दुर्गा दत्त, कमल सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नए साल के जश्न में नशे और हुड़दंग पर कड़ी नजर
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement