उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम पंचायत रतनपुर कालाढूंगी में कार्यक्रम

Advertisement


नैनीताल l कोटाबाग विकास खंड के रतनपुर पंचायत भवन में आज आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बैंक के हल्द्वानी परिक्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा ने उपस्थित जन समुदाय को सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि भारत को पूर्ण विकसित करने हेतु जन जन की भागीदारी के साथ साथ समस्त सरकारी संस्थाओं को समन्वय के साथ मिलकर विकास योजनाओं को आम लोगों तक पहुँचाना होगा। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि प्रत्येक नागरिक के आर्थिक विकास में बैंक व वित्तीय संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अपनी इसी भूमिका को उत्तराखंड ग्रामीण बैंक पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक पहुंचा रहा है। बैठक में खंड विकास अधिकारी कोटाबाग रमेश चंद भट्ट,उत्तराखंड ग्रामीण बैंक तल्ली बमौरी के शाखा प्रबंधक दीपक पांडे, बी डी नैनवाल सहित अनेक विभागों के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement