विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत चाँदनी चौक घुड़दौड़ा में कार्यक्रम


नैनीताल l विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज हल्द्वानी विकास खंड के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत चाँदनी चौक घुड़दौड़ा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री माननीय अजय भट्ट रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में वर्ष 2047 में जब देश अपनी आज़ादी के सौ वर्ष पूरे करेगा तब भारत का स्वरूप एक विकसित राष्ट्र के रूप में होगा। महिला सशक्तिकरण के संबंध में उनके द्वारा बताया गया कि देश की बेटियां फाइटर प्लेन से लेकर हर क्षेत्र में सफलता के परचम लहरा रही हैं।उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा लगाये गए स्टॉल में उनके भ्रमण पर उन्हें बताया गया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में बैंक के हल्द्वानी परिक्षेत्र के अंतर्गत58 शाखाओं के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं सहित रोजगारपरक योजनाओं में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में बैंक द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को आत्म निर्भर बनाने में भी प्रमुखता से ऋण प्रदान किया जा रहा है। माननीय मंत्री जी ने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा सरकार विकास कार्यों के संचालन में सदैव बैंक को प्रोत्साहित करेगी।अग्रणी बैंक प्रबंधक केआर आर्य द्वारा बैंक ऑफ बड़ोदा द्वारा सृजित महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का माननीय मंत्री जी के माध्यम से सम्मान किया गया।कार्यक्रम मे वित्तीय जारूकता सलाहकार बी डी नैनवाल, चांदनी चौक की शाखा प्रबंधक अनुराधा ने भी विचार रखते हुए चार महिला समूहों को पृथक पृथक एक लाख पचास हजार के ऋण स्वीकृति पत्र माननीय मंत्री जी के कर कमलों द्वारा वितरित किए गए।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement