डीएसबी परिसर में गांधी एवम शास्त्री जयंती के अवसर पर कला संकाय सभागार में हुए कार्यक्रम

नैनीताल l डीएसबी परिसर में आज गांधी जयंती एवम शास्त्री जयंती के अवसर पर कला संकाय सभागार में गांधी जी तथा शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्प अर्पित कर नमन किया गया । कार्यक्रम को निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की गांधी जी को लक्ष्य हेतु जीवन में उतारना चाहिए जिससे मानवता बनी रहेगी ।कार्य क्रम का संचालन करते हुए प्रो ललित तिवारी ने दोनो के जीवन परिचय को प्रस्तुत किया तथा गांधी दर्शन प्रस्तुत किया ।संगीत विभाग के डॉक्टर गगन होती ,डॉक्टर रवि जोशी ,अलंकार मर्तोलिया एवम विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान ,राष्ट्रगीत वंदे मातरम ,कुलगीत ,वैष्णव जन तो ,पयोजी मैने तथा राम धुन रघुपति राघव राजा राम सबके साथ मिलकर गाया।कार्यक्रम को प्रो संजय पंत ,प्रो सावित्री कैरा, प्रो गिरीश रंजन तिवारी ,प्रो चित्रा पांडे ,प्रो एम एस मावड़ी ,हर्षिता खत्री ,अर्चना जोशी ,दीक्षा पांडे,स्वेता पंत ने भी संबोधित किया ।कार्य क्रम में मुजफ्फरनगर कांड के उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी को नमन किया है। कार्यक्रेम में प्रो निर्मला बोरा ,डॉक्टर शशि पांडे ,डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर तनुजा साह ,डॉक्टर हिरदेश कुमार ,एन बी पालीवाल ,रमेश पंत , डी एस बिष्ट ,अजय कुमार , कुंदन ,पूजा ,रिचा ,हिमांशी ,आंचल ,आयुषी ,रिया दिव्या ,अदिति जोशी , प्रियंका सहित प्राध्यापक ,कर्मचारी ,विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement