प्रोफेसर ललित तिवारी को कुमाऊं विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया है
नैनीताल l प्रोफेसर ललित तिवारी को कुमाऊं विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया है ।प्रो ललित तिवारी वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर के वरिष्ठ प्रोफेसर है ।इससे पहले प्रो तिवारी शोध एवं प्रसार निदेशक ,ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी ओ एस डी,कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ,कोऑर्डिनेटर आई पी आर सेल ,डेप्युटी कंट्रोलर परीक्षा ,के साथ सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण , एंटी ड्रग सेल के कोऑर्डिनेटर , जनरल सेक्रेटरी एलुमनी सेल रह चुके है । प्रो तिवारी 2021में मुख्यमंत्री के के हाथो बेस्ट डायरेक्टर पुरुस्कार ,2020 टीचर ऑफ़ द ईयर अवार्ड के साथ उत्तराखंड रत्न पुरुस्कार ,राष्ट्रीय सेवा योजना में दो बार उत्तराखंड राज्यपाल से सम्मानित किए जा चुके है तथा लिन्नियन सोसायटी लंदन ,इंडियन बोटेनिकल सोसायटी के फेलो है। कुमाऊं विश्व विद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के बहुआयामी जानकारी हेतु विभिन्न एक्सपर्ट को सुनने एवम विसय की अपडेट जानकारी एवम शोध को बड़ावा देने के लिए कुलपति जी द्वारा यह नया विभाग बनाया गया है ।कुलसचिव नए प्रो तिवारी के निदेशक बनाए जाने के आदेश जारी किए।