छात्र संघ चुनाव को लेकर कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के कुलपति प्रोफेसर दीवान एस. रावत ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक ली

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के कुलपति प्रोफेसर दीवान एस. रावत ने आज कुमाऊँ विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक में 27 सितम्बर 2025 को होने वाले छात्र संघ चुनाव-2025 के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। प्रो. रावत ने बताया कि छात्र संघ चुनाव की तिथि राज्य की तीनों राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की पूर्व बैठक में निर्धारित की गई थी। छात्र संघ चुनाव लिंगदोह समिति की अनुशंसाओं एवं विश्वविद्यालयों के छात्र संघ संविधान के प्रावधानों के अनुसार सम्पन्न कराए जाएंगे। उन्होंने सभी प्राचार्यों को लिंगदोह समिति की अनुशंसाओं का कड़ाई से पालन करने, बाहरी व्यक्तियों को महाविद्यालय परिसर में प्रवेश न देने तथा छात्रसंघ चुनाव के संचालन में किसी भी प्रकार का व्यवधान न होने देने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि महाविद्यालय अपनी आवश्यकतानुसार जिला व पुलिस प्रशासन से सहयोग लेने तथा आवश्यकता पड़ने पर महाविद्यालयों में प्रेक्षक (ऑब्ज़र्वर्स) नियुक्त करने की भी सलाह दी। प्रो. रावत ने यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया 18 सितम्बर 2025 से लिंगदोह समिति द्वारा तय दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रारम्भ की जाएगी और डीएसबी परिसर में सुरक्षा संबंधी विषयों पर जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत को विज्ञान और शोध कार्य के लिए प्रतिष्ठित सम्मान फैलो ऑफ़ नेशनल एकेडमी (एफएनए) मिलने पर रसायन विज्ञान विभाग द्वारा उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया.
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement