निजी वाहन को टैक्सी में चलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने वाहन किया सीज, पुलिस से बचने के लिए पर्यटकों को बता रहा था रिश्तेदार
नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में निजी कार को टैक्सी बताकर पर्यटक बैठाने पर पुलिस ने कार रोक ली । पुलिस ने पर्यटकों को टैक्सी से भिजवाकर कार्रवाई करते हुए कार सीज कर दी है। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को तल्लीताल में एक कार चालक ने राजस्थान के पर्यटकों को काठगोदाम जाने वाले पर्यटकों को अपनी कार में बैठा लिया। कार में बैठते ही कार चालक ने पर्यटकों से कहा कि पुलिस के पूछे जाने पर वह उसको अपना रिश्तेदार बताएं। इस दौरान डांठ में व्यवस्थाओं को देख रहे एसओ ने प्राइवेट कार में बैठते पर्यटकों देखा तो उन्होंने कार को रोक लिया। पूछे जाने पर पर्यटकों ने खुद को कार चालक का रिश्तेदार बताया। जब पुलिस ने और जानकारी मांगी तो पर्यटकों ने व कार चालक ने सच बोल दिया। कार चालक हल्द्वानी को जा रहा था और पर्यटक काठगोदाम को इसलिए उसने उनको अपने वाहन में कम पैसों में ले जाने की बात कहकर कार में बैठा लिया। जिसके बाद एसओ ने पर्यटकों को टैक्सी वाहन से काठगोदाम भेज दिया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि वाहन स्वामी कालाढूंगी निवासी विनय कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यूके 04 ऐसी 2640 को सीज कर दिया है। साथ ही टैक्सी चालकों से भी ऐसे लोगों पर ध्यान देने की अपील की।