जेल में कैपिसिटी से ज्यादा कैदी बंद
नैनीताल नैनीताल जिला कारागार में क्षमता से अधिक कैदी रखे जा रहे हैं। साथ ही जेल की सुरक्षा दीवार की ऊंचाई कम होने के बाद भी वहां फेन्सिंग वायर नहीं लगी है। जेल की कमियों की रिपोर्ट जिला प्रशासन की ओर से बनाकर आगे भेजी जाएगी। सोमवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारागार के कक्ष, स्टाफ क्वाटर, सीसीटीवी व सुरक्षा दीवार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल प्रबंधन की ओर से जेल की समस्याएं संयुक्त मजिस्ट्रेट के सामने रखी। उन्होंने कहा कि जेल में स्टाफ के के अनुसार स्टाफ क्वाटर नहीं हैं, ना ही जेल के लिए कोई पार्किंग की व्यवस्था है। जिससे जेल कर्मियों को दिक्कतें होती हैं। उन्होंने जेल में व्यवस्थाएं बढ़ाने की मांग की। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जेल की क्षमता से ज्यादा कैदी जेल में हैं। साथ ही जेल की सुरक्षा दीवार की ऊंचाई बहुत कम होने के बावजूद यहाँ फेंसिंग वायर भी नहीं लगाई गई हैं। बताया कि निरक्षण की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।


