समय पर त्रुटिरहित परीक्षाफल घोषित करना होगा प्राथमिकता – डॉ० महेंद्र राणा

नैनीताल l सर जे०सी० बोस परिसर, भीमताल स्थित फार्मेसी विभाग में कार्यरत प्राध्यापक डॉ० महेंद्र राणा को कुमाऊँ विश्वविद्यालय का नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। उक्त आशय की अधिसूचना कुलपति कार्यालय से मंगलवार को जारी कर दी गई। डॉ० महेंद्र राणा पूर्व में भी सहायक परीक्षा नियंत्रक, सहायक नोडल अधिकारी रूसा के साथ ही प्रवेश एवं परीक्षा के ऑनलाइन सिस्टम के प्रभारी के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। डॉ० राणा द्वारा विगत एक दशक से हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल विश्वविद्यालय के मेडिकल एवम नर्सिंग पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के कुमाऊं संयोजक के रूप में सफल संचालन किया गया है। प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में चयनित होने के उपरांत डॉ० राणा द्वारा वर्तमान में संकायाध्यक्ष बायोमेडिकल संकाय के अतिरिक्त दायित्व का निर्वहन भी किया जा रहा है। ज्ञात हो कि डॉ० राणा द्वारा पूर्व में भी सत्र नियमित करने, समय पर परीक्षा परिणाम एवं डिग्री निर्गत करने के साथ ही तत्परता से परीक्षा विभाग की सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि डॉ० राणा की नियुक्ति से जहाँ छात्रों की समस्याओं का निवारण तत्परता से होगा वहीं भविष्य में सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। समय पर त्रुटिरहित परीक्षाफल घोषित करने को अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ० महेंद्र राणा ने कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत का आभार व्यक्त हुए बताया कि परीक्षा विभाग एवं छात्रों से सम्बंधित कार्यों का डिज़िटाइज़ेशन कर पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि मा० कुलपति द्वारा उनको जो दायित्व सौंपा है उसका पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वहन किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement