कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाना प्राथमिकता साह
नैनीताल । नव नियुक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह ने शुक्रवार को नैनीताल में पदभार संभाल लिया है। उन्होंने अधीनस्थों के साथ बैठक कर मौजूदा व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से गहन मंथन किया।
सीओ साह ने कहा कि वह पूर्व से ही नैनीताल क्षेत्र से भली भांति परिचित हैं। कहा कि वह लोगों के साथ मिलकर व समन्वय बनाकर समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करेंगे। साह के मुताबिक उनकी मुख्य प्राथमिकता नशे के खिलाफ अभियान रहेगा, साथ ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। नगर की यातायात व्यवस्था को भी नियोजन के साथ बेहतर किया जाएगा। बता दें नैनीताल में साह पूर्व में तल्लीताल थाने के थानाध्यक्ष भी रह चुके हैं। बेहद मृदुभाषी व व्यवहार कुशल साह की कार्यप्रणाली भी काफी अच्छी है। लगन व निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वह्न करने में वह कभी भी पीछे नहीं हटते हैं।