डी एस बी परिसर में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रॉफ संजय पंत को कूटा द्वारा सम्मानित किया

डी एस बी परिसर में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रॉफ संजय पंत को कूटा द्वारा सम्मानित किया गया । डॉ पंत को शॉल देकर तथा उनका पोर्ट्रेट भेट किया गया । इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके कार्यों की प्रशंसा की । कार्यक्रम में कूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,उपाध्यक्ष प्रॉफ नीलू ,प्रॉफ आर सी जोशी ,प्रॉफ सुषमा टमटा,डॉ विजय कुमार ,डॉ महेश आर्य ,डॉ शिवांगी चन्याल, डॉ दीपिका पंत ,डॉ रितेश साह , डॉ अशोक,डॉ रीना सिंह , डॉ निधि डॉ हर्ष चौहान शामिल रहे ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल डीएसबी परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में छात्र क्लब संक्रांति के तत्वावधान में एक अत्यंत संवेदनशील, विचारोत्तेजक एवं कलात्मक नाट्य प्रस्तुति “नाथवती अनाथवत” का मंचन किया गया
Ad Ad Ad
Advertisement