प्रमुख सचिव ने पटवाडांगर जैव प्रौद्योगिकी संस्थान का किया निरीक्षण

नैनीताल l प्रमुख सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने पटवाडांगर स्थित जैव प्रौद्योगिकी संस्थान का निरीक्षण कर संस्थान में किये जा रह शोधकार्यों की जानकारी ली। उन्होनें संस्थान द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों के काश्तकारों को कीवी उत्पादन व हाइड्रोपोनिक खेती से जोड़ आजीविका बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की। बुधवार को प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम पटवाडांगर स्थित जैव प्रौद्योगिकी संस्थान का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने संस्थान की टीश्यू कल्चर प्रयोगशाला व पॉलीहाउस में उत्पादित किये जा रहे पीली, लाल गोभी, लाल पालक समेत अन्य प्रयोगों के बारे में जाना। संस्थान प्रभारी डा. सुमित पुरोहित ने उन्हें अवगत कराया कि हाईड्रोपोनिक विधि से खेती कर उत्पादन बढ़ाने को काश्ताकरों को प्रेरित किया जा रहा है। संस्थान में काश्तकारों की आजीविका वृद्धि के लिए कीवी, तिमूर, बड़ी इलाइची के पौधे काश्तकारों को उपलब्ध कराकर उन्हें निश्शुल्क प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिस पर प्रमुख सचिव ने संस्थान के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान एडीएम फिंचा राम चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, संस्थान वैज्ञानिक मणिंद्र मोहन, तहसीलदार मनीषा मरकाना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में चलाया जा रहा पौधारोपण आंदोलन आज 270 वे दिन भी जारी रहा।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement