निवारक सतर्कता सप्ताह का शुभारंभ

Advertisement


नैनीताल l केंद्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में विजिलैंस अवेयरनेस सप्ताह का आरंभ करते हुए बैंक के हल्द्वानी परिक्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा द्वारा जनपद नैनीताल एवं उधमसिंह नगर स्थित समस्त शाखाओं के कार्मिकों हेतु निवारक सतर्कता के संबंध में संदेश दिया गया। उनके द्वारा सतर्कता से सुरक्षा के सम्बंध में प्रकाश डालते हुए कहा कि बैंकिंग कार्य एवं व्यवहार में तथा जीवन के हर क्षेत्र में सतर्कता एवं जागरूकता से संस्था और स्वयं के हितों को सुरक्षित रख सकते हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त कार्मिकों के साथ सत्यनिष्ठा के साथ शपथ लेते हुए उनके द्वारा नीतिपरक कार्यों को बढ़ावा देने, बैंकिंग कार्यों के संचालन में सम्बद्ध कानूनों, नियमावलियों के अनुपालन हेतु प्रतिबद्ध रहने का आव्हान किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement