राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रंगकर्मी जहूर आलम को किया सम्मानित

Advertisement


नैनीताल l नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी व युगमंच के संस्थापक-निदेशक जहूर आलम को बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया l उन्हें यह पुरस्कार नाटक अकादमी की ओर से 2023 के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया था बुधवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मू ने उन्हें यह सम्मान दिया l इस सम्मान के अंतर्गत अंगवस्त्र, ताम्रपत्र एवं एक लाख की सम्मान राशि प्रदान की गई है। उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर नगर के रंगकर्मियो ने खुशी व्यक्त की है l रंग कमी मिथिलेश पांडे हिमांशु पांडे मदन मेहरा संतोख बिष्ट हेमंत बिष्ट इदरीश मलिक पवन कुमार मुकेश मोहित किशन लाल आदि ने खुशी व्यक्त की है l

यह भी पढ़ें 👉  द्वितीय रोहिताश इंटर-स्कूल सॉकर टूर्नामेंट के दूसरे दिन हुए रोचक मैचनिर्मला आश्रम दीपमाला स्कूल ने विंहिल ग्लोबल स्कूल को 5-0 से रौंदा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement